उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर जा रहे गांजा तस्करों को यूपी STF और कोखराज पुलिस ने पकड़ा,एक DCM गाड़ी में एक कुंतल से अधिक गांजा बरामद,दो तस्कर अरेस्ट,एक फरार

कौशाम्बी,

उड़ीसा से गांजे की खेप लेकर जा रहे गांजा तस्करों को यूपी STF और कोखराज पुलिस ने पकड़ा,एक DCM गाड़ी में एक कुंतल से अधिक गांजा बरामद,दो तस्कर अरेस्ट,एक फरार,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अवैध गांजे की खेप ले जा रहे दो गांजा तस्करों को यूपी की STF प्रयागराज और कोखराज थाना पुलिस ने पकड़ा है,पुलिस टीम ने एक DCM गाड़ी में ले जा रहे एक कुंतल से अधिक अवैध गांजा बरामद किया है,पुलिस ने सोयल पुत्र लाल मुहम्मद निवासी ग्राम रम्पुरा पोस्ट व आधार भोगाँव जनपद मैनपुरी और अजीत कुमार सिंह पुत्र फिनारदा सिंह निवासी लुडरु गाजा पट्टी मोहना उड़ीसा को अरेस्ट किया है,वही राजन सिंह पुत्र दर्शन सिंह निवासी कटरा बांगरमउ जिला उन्नाव फरार बताया जा रहा है।

पुलिस ने दोनो गांजा तस्करों से पांच बोरियो में एक कुंतल दो किलो गांजा बरामद किया है,पुलिस ने लिखापढ़ी कर दोनों आरोपियों को न्यायालय पेश किया है जहा से उन्हे जेल भेज दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor