बेंगलुरु- कामाख्या एक्सप्रेस हुई डीरेल,11 डिब्बे पटरी से उतरे,कोई हताहत नहीं,हेल्पलाइन नंबर जारी

उड़ीसा,

बेंगलुरु- कामाख्या एक्सप्रेस हुई डीरेल,11 डिब्बे पटरी से उतरे,कोई हताहत नहीं,हेल्पलाइन नंबर जारी,

उड़ीसा के कटक में बेंगलुरु कामाख्या एक्सप्रेस डीरेल हो गई है। ट्रेन के 11 AC डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। सूचना प्राप्त होते ही राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम और रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। रविवार को बेंगलुरु- कामाख्या एक्सप्रेस उड़ीसा के कटक जनपद में निर्गुंडी के पास मंगलुरी में हादसे का शिकार हुई है।

ट्रेन हादसे को लेकर ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या वातानुकुलित एक्सप्रेस के 11 डिब्बे निर्गुंडी के पास मंगलुरी में पटरी से उतर गए हैं, हालांकि इस रेल हादसे को लेकर अभी किसी के घायल या हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने घटना के बाद 845588 5999 तथा 8991124238 हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए बताया है कि हादसे का शिकार हुई गाड़ी में सवार यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजने के लिए व्यवस्था की गई है सभी यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाया जा था है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor