कौशाम्बी,
आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती में अपात्र के चयन किए जाने का आरोप,डीएम से की शिकायत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में आंगनवाड़ी कार्यकत्री भर्ती में अपात्र के चयन किए जाने का आरोप लगा है,पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत डीएम मधुसूदन हुल्गी,एसडीएम,सीडीओ और डीडीओ से की है।
सिराथू तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा उदिहिन बुजुर्ग की रामा देवी पत्नी सौरभ सिंह ने डीएम सहित कई अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए शिकायत की है कि उनकी ग्रामसभा मे आगनबाडी कार्यकत्री का पद रिक्त था, रिक्त पद के सापेक्ष आवेदन पत्र जमा किये गये थे,जिस पर चयन की कार्यवाही की गयी है।
किन्तु रिक्त केन्द्र पर आवेदिका रीना देवी पत्नी सौरभ सिंह का चयन किया गया है, जबकि रीना सिंह एक सम्पन्न एंव सभ्रान्त परिवार की महिला है, परन्तु अपने चयन में गरीबी रेखा के नीचे का आय प्रमाण पत्र बनवाकर चयन करा लिया है, जबकि इनकी वार्षिक आय कही अधिक है, राजस्व निरीक्षक से मिल कर इन्होने तथ्यो को छिपाकर आय प्रमाण पत्र बनवा लिया है जिसके आधार पर चयन करा ली है।पीड़िता ने डीएम से कार्यवाही की मांग की है।