कौशाम्बी,
किसान की हत्या का आरोप लगाकर शव रखकर हाइवे जाम करने के मामले में कोखराज पुलिस ने 11 नामजद व 50-60 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना क्षेत्र के बिसारा के एक किसान नरेश रैदास की जमीन के रुपयों के लेनदेन को लेकर चित्रकूट में हत्या कर दी गई थी,हत्या कर शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया गया था,शव घर वापस पोस्टमार्टम होकर आया तो आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने किसान की हत्या के विरोध में प्रयागराज चित्रकूट हाइवे मार्ग पर शव को रखकर हाईवे जाम कर दिया था।इस दौरान लगभग दो घंटे से अधिक देर तक जाम लगा रहा और सीओ सिराथू अवधेश विश्वकर्मा के मनाने पर जाम समाप्त किया गया था।
कोखराज थाना क्षेत्र में गुरुवार को हाइवे जाम करने के मामले में कोखराज पुलिस ने मौके पर बने वीडियों व फोटो के आधार पर शनिवार को रामप्रसाद प्रजापति पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम भदंवा, मनोज पुत्र अज्ञात ग्राम बभनपुरवा थाना मंझनपुर, अमर सरोज पुत्र धर्मदास निवासी ग्राम विसारा, मान सिंह रैदास पुत्र हरिश्चन्द्र निवासी रसूलपुर गिरसा, गुलाब सरोज पुत्र रामसजीवन ग्राम विसारा,, कल्लू सरोज पुत्र रामलाल निवासी विसारा, संतोष पुत्र अज्ञात, रिंकू सरोज पुत्र अज्ञात निवासी पाण्डेयमउ, सुनील पुत्र अज्ञात निवासी सरवा काजी, अर्पित, अर्पित का भाई निवासीगण सरवाकाजी थाना संदीपनघाट तथा 50 से 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ़ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गयी है।