कौशाम्बी,
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव,हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने की आशंका,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई ,ग्रामीणों ने सुबह शव को पेड़ पर लटकता हुआ देखा तो ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है,वही ग्रामीण और पुलिस युवक की हत्या कर शव को पेड़ से लटकाने की आशंका व्यक्त कर रहे है।
मामला सैनी कोतवाली क्षेत्र के करन चौराहा के पास का है जहा एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है, पेड़ से लटके हुए युवक का पैर जमीन पर बैठने की स्थिति में होने से हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई।वही अभी तक मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।