कौशाम्बी,
पूर्व प्रधान ने नहीं रईस अहमद ने तोड़ा था स्कूल के गेट का ताला,रुकवाई थी बारात,पुलिस ने किया मामला दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में प्राथमिक स्कूल जलालपुर बोरियो में 11 अप्रैल शुक्रवार की रात स्कूल के गेट का ताला तोड़कर बारात रुकवा दी गई थी,स्कूल के अंदर बारातियों ने जमकर उत्पात भी मचाया था और गंदगी फैलाई थी,यही नहीं दूसरा ताला बांधकर चले गए थे, दूसरे दिन शनिवार को जब स्कूल खोलने का समय आया तो स्कूल का स्टाफ और स्कूली बच्चे पहुंचे, लेकिन स्कूल के गेट पर दूसरा ताला लगा हुआ था,जिसके चलते स्कूल के स्टाफ और बच्चे 10.30 बजे तक धूप में ही खड़े रहे।सूचना मिली कि पूर्व प्रधान ने ताला तोड़ा था,जिसकी शिकायत स्कूल की प्रधानाध्यापिका आशा देवी ने खंड शिक्षा अधिकारी को दी थी।
जिसके बाद जानकारी की गई तो पता चला कि गांव के ही रईस अहमद की बेटी की शादी थी,जिसके लिए रईस अहमद ने स्कूल के गेट एक ताला तोड़ कर बारातियों को रुकवा दिया था।पूर्व प्रधान इसरार अहमद का इस मामले से कोई लेना देना नहीं था।
प्रधानाध्यापिका आशा देवी की तहरीर पर संदीपन घाट थाना पुलिस ने रईस अहमद पर स्कूल का ताला तोड़ने, सरकारी काम में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है।