कौशाम्बी,
नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ की मनमानी,सभासदों के नाम का शिलापट्ट तो आया पर लगाने से फिर भी इंकार,सभासदों ने खुद से लगा दिया शिलापट्ट,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका भरवारी में बाबा साहब डा० भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के लोकार्पण कार्यकम में सभासदों के नाम शिलापट्ट पर नहीं लिखाए जाने के विरोध में सभासदों के प्रदर्शन के बाद ADM और ASP के निर्देश के बावजूद भी नगर पालिका अध्यक्ष और ईओ की मनमानी नहीं रुक रही है।
आंबेडकर चौराहा पर सभासदों के नाम का शिलापट्ट तो आ गया, पर कर्मचारियों द्वारा ईओ के आदेश का हवाला देकर लगाने से फिर भी इंकार कर दिया गया,आक्रोशित सभासदों ने आंबेडकर चौराहा पर खुद से ही अपने नामों के शिलापट्ट को लगा दिया।वही अब सभासद नवीन कार्यालय में भी शिलापट्ट लगाने की व्यवस्था कर रहे है।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज नगर पालिका भरवारी में नवीन कार्यालय का लोकार्पण एवं आंबेडकर चौराहा पर स्थापित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण करेंगे।