कौशाम्बी में वक्फ बोर्ड की लगभग 100 एकड़ जमीन चिन्हित, 93 बीघा जमीन को डीएम ने कब्जा मुक्त कराकर ग्राम समाज के सरकारी अभिलेखों में कराया दर्ज,अन्य की करा रहे जांच

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में वक्फ बोर्ड की लगभग 100 एकड़ जमीन चिन्हित, 93 बीघा जमीन को डीएम ने कब्जा मुक्त कराकर ग्राम समाज के सरकारी अभिलेखों में कराया दर्ज,अन्य की करा रहे जांच,

यूपी के कौशाम्बी जिले में वर्क बोर्ड की संपत्ति पर एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की गई है। सिराथू तहसील के कड़ा धाम क्षेत्र में लगभग 93 बीघा वक्फ बोर्ड की संपत्ति को प्रशासन ने कब्जा मुक्त कराते हुए ग्राम समाज के सरकारी खाते में दर्ज कराया है। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने बताया कि जिले में कुल 98.95 हेक्टेयर भूमि वक्फ बोर्ड के नाम पर दर्ज है। जिसमें अब तक 93 बीघा वक्फ संपत्ति को कब्जा मुक्त करते हुए सरकारी खाते में दर्ज कराया गया है। जांच में या पाया गया है कि वक्फ बोर्ड के नाम से पहले या भूमि ग्राम समाज के खाते में दर्ज थी।

जिले के तीनों तहसीलों में जांच टीम गठित कर दी गई है। ग्राम समाज की खतौनी को भी चेक कराया जा रहा है। ज्यादातर वक्फ संपत्ति पर कब्रिस्तान और मदरसे बने हुए है। वक्फ संपत्ति से पहले ग्राम समाज के खाते में कुछ भूमि दर्ज थी। जांच के बाद वक्फ संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया जाएगा और फिर उस भूमि को हम सरकारी खाते में दर्ज कराएंगे। सिराथू तहसील के कड़ा धाम इलाके में यह कार्रवाई की गई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor