कौशाम्बी,
पत्नी के वियोग में पति ने लगा ली फांसी, तीन दिनों तक चुल्ले से लटकता रहा शव,दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने बुलाई पुलिस,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बुधवार की शाम एक सूने घर से एक युवक का तीन दिन पुराना शव चूल्ले से लटकता हुआ मिलने पर हड़कम्प मच गया। घर के अंदर से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुँची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और लिखापढ़ी कर शव पोस्टमार्टम को भेजा और जांच में जुटी हुई है।
मामला मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के चक थाम्बा गाँव का है जहा के रहने वाले हरि प्रसाद के बेटे सूरज की शादी तीन साल पहले हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद सुरज गाँव में ही पत्नी के साथ अकेले रहने लगा था। सूरज का पूरा परिवार मुम्बई में रहता था। ग्रामीणों की माने तो सूरज का अपनी पत्नी से अक्सर विवाद होता था। जिसके चलते पिछले दो महीने से वह अपने मायके वालों के साथ चली गयी और वहीं रहती थी।
ग्रामीणों के अनुसार तीन दिनों पूर्व सूरज बाहर दिखा था। तीन दिनों पूर्व की रात को उससे फोन पर पत्नी से क्या बातचीत की कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। तीन दिनों घर अंदर से बंद होने के चलते घर के अंदर से दुर्गंध आनी शुरू हुई तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुँची पुलिस ने घर के दरवाजे को तोड़कर देखा तो सूरज का शव छत के चुल्ले के सहारे लटक रहा था। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कर लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। घटना की सूचना पर मृतक सूरज की पत्नी व उनके परिजन भी रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए।