कौशाम्बी,
हाइवे किनारे नाले में मिला युवक का रक्तरंजित शव,नहीं हुई शिनाख्त,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नेशनल हाइवे के किनारे बने नाले में खून से लथपथ अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी मच गई। ग्रामीणों ने सुबह युवक का शव नाले में देखा तो हड़कंप मच गया,ग्रामीणों की सूचना पर पहुची सैनी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
मामला सैनी कोतवाली के पहाड़पुर कोदन गॉव पास का है,जहा सुबह ग्रामीणों ने एक युवक का रक्तरंजित शव नाले देखा तो पुलिस को सूचना दी,ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,पुलिस ने मृतक के पास मोबाइल और पर्स बरामद किया है, उसी के आधार पर शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।