कौशाम्बी,
तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार में लगी आग,धू धू कर जलने लगी कार,कार सवार ने कूदकर बचाई जान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में राम वन गमन मार्ग पर चलती स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लग गई,थोड़ी हो देर में धू धू कर कार जलने लगी,कार में लगी आग देख कर कार सवार युवकों ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के रोही बाईपास रेलवे ओवरब्रिज की है जहा मंझनपुर से प्रयागराज जा रहे स्कॉर्पियो कार में अचानक आग लग गई,कार में आग देखकर कार सवार दो लोग कार से कूद गए और अपनी जान बचाई,कार में आग लगने की सूचना पर कोखराज थाना की भरवारी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची,सूचना के बावजूद अभी तक फायर ब्रिगेड की टीम नहीं पहुंच सकी जिससे कार में लगी आग को बुझाया नहीं जा सका,इस दौरान हाइवे पर भीषण जाम लग गया।
प्रयागराज निवासी आलोक मिश्रा ने बताया कि वह मंझनपुर किसी काम से आए हुए थे,वह वापस प्रयागराज जा रहे थे,जैसे ही वह रोही बाईपास रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंचे कार में अचानक आग लग गई,कार में आग देख कर वह और उनके भांजे ने चलती कार से कूदकर अपनी जान बचाई। लेकर न कार धू धू कर जल गई और राख हो गई।