कौशाम्बी,
भरवारी में रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया शुरू,रेलवे और तहसील प्रशासन ने शुरू की नाप जोख,कस्बे में मचा हड़कंप,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज निर्माण की प्राथमिक प्रक्रिया शुरू हो गई है,रेलवे और तहसील प्रशासन ने रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ अपने मानक के अनुसार नाप जोख शुरू कर दी है,कर्मचारियों के जमीन की नाप जोख किए जाने से कस्बे में हड़कंप मचा हुआ है।
भरवारी रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से लोग परेशान है,इसके लिए कई बार लोग अधिकारियों से मिले और जाम की समस्या से निदान दिलाने की मांग की,वही ग्लोबल मानवाधिकार आयोग के रोहित वैश्य ने केंद्रीय परिवहन मंत्री से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया था ,जिसके बाद केंद्रीय परिवहन मंत्री ने तत्काल आदेश पारित किया और रेलवे ओवरब्रिज निर्माण की इराक्रिया शुरू हो गई।
इसी प्रक्रिया के तहत DRM ने कुछ दिनों पूर्व अधिकारियों के साथ रेलवे क्रासिंग भरवारी का निरीक्षण किया था,इसके बाद रेलवे की टेक्निकल विभाग की टीम ने भी सर्वे किया था और जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट अधिकारियों को सौंपने की बात कही थी।
वही मंगलवार को रेलवे और तहसील प्रशासन के कुछ लोगो ने भरवारी कस्बे मे फीता लेकर मकान को नापना शुरू शुरू कर दिया तो कस्बे के लोगो में हड़कंप मच आगया,लोग एक दूसरे से जानकारी लेना शुरू कर दिए,किसका कितना मकान जायेगा इसको लेकर लोग दहशत में है।
वही सड़क और मकान की नाप करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि रेलवे और तहसील प्रशासन के साथ अधिकारियों के निर्देश पर बीच सड़क से दोनों तरफ 9.75 मीटर,9.75 मीटर कुल 19.5 मीटर नापा जा रहा है, अभी मकान के दरवाजे तक नाप की जा रही है,जितना जिसका नाप आ रहा है उसके मकान में लाल कलम से निशान लगाकर लिख दिया जा रहा है,बाकी 9.75 मीटर लिया जाएगा जिसका जितना कम है उतना मकान तोड़ा जाएगा।