कौशाम्बी,
डीएम ने टीकरडीह में हुई दुर्घटना में घायल हुए लोगों का जिला अस्पताल पहुंचकर जाना हाल,पीड़ित परिजनों को की 5-5 की सहायता राशि देने की घोषणा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोखराज थाना अंतर्गत ग्राम टीकरडीह में तालाब में मिट्टी खोदने गई महिलाएं व पुरुष मिट्टी का ढेर ढह जाने से दब गए थे, जिनमें 05 महिलाओं की दुखद मृत्यु हो गई है तथा अन्य 04 लोग घायल हुए। सभी घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी स्थिति सामान्य है। घायलों के स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी लेने के लिए डीएम मधुसूदन हुल्गी जिला अस्पताल पहुॅचकर घायलों से बात-चीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने घायलो को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश चिकित्सकों को दियें।
डीएम ने ग्राम टीकरडीह पहुॅचकर दुर्घटना स्थल का जायजा लेते हुए गॉव वालों से दुर्घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बधाया। डीएम ने कहा कि मृतकों के परिजनो को रू0-05-05 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किया जायेंगा।