कौशाम्बी,
डीएम,एसपी ने जिला कारागार का किया आकस्मिक निरीक्षण,बंदियों से वार्ता कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा,
यूपी के कौशाम्बी डीएम मधुसूदन हुल्गी एवं एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने शनिवार को जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने जिला कारागार में महिला कैदियों के आवासन कक्ष एवं रसोई आदि को देखा। डीएम ने बंदियों से वार्ता कर वहॉ पर मिलने वाली सुविधाओं व समस्याओं आदि की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने कहा कि जेल परिसर के अंदर कोई भी प्रतिबंधित सामग्री न जाने पाए एवं जेल परिसर में साफ-सफाई आदि की व्यवस्था सुनिश्चित रहें। उन्होंने जिला कारागार में निरूद्ध महिला कैदियों तथा उनके साथ रह रहें बच्चों से मिलकर उनके रहन-सहन, खान-पान सहित समस्त प्राप्त होने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में भी बातचीत की।