कौशाम्बी,
कौशाम्बी की तीनों तहसील में 16 मई को आयोजित होगा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत मेगा ऋण शिविर,बिना ब्याज के उद्यमियों को मिलेगा ऋण,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त के0के0 अमर ने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक अतिमहत्वाकांक्षी योजना है। इनका क्रियान्वयन प्रदेश में मिशन मोड पर किया जा रहा है।
वर्तमान वित्तीय वर्ष 2025-26 में योजनान्तर्गत लक्ष्यों की शत्-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित किये जाने के लिए आवेदन पत्र भरवाने से लेकर विभिन्न बैंक शाखाओं से ऋण स्वीकृत/वितरित कराने के लिए 16 मई को मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत एक मेगा ऋण शिविर का आयोजन तीनों तहसील के सभागार में अपरान्ह 2ः00 बजे से 5ः00 बजे तक किया जाना है।
तहसील मंझनपुर के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका मंझनपुर तथा उपायुक्त उद्योग को नोडल बनाया गया है तथा जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक, बैंक एवं आवेदकों तथा अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर ऋण स्वीकृत/वितरण कराना सुनिश्चित करेगें।
तहसील सिराथू के लिए अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत सिराथू तथा संदीप कुमार निर्मल सहायक प्रबन्धक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। तहसील सिराथू में अपर जिला अग्रणी प्रबन्धक स्वयं उपस्थित रहकर बैंकों एवं आवेदकों तथा अधिकारियों से समन्वय कर ऋण स्वीकृत/वितरण कराना सुनिश्चित करेगें।
इसी प्रकार तहसील चायल में अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत चायल, नगर पंचायत चरवा तथा अनिकेत अग्निहोत्री सहायक सांख्यकीय अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। भानु प्रकाश द्विवेदी उद्यमी मित्र वहां उपस्थित रहकर बैंक एवं आवेदक तथा नोडल अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ऋण स्वीकृत/वितरण कराना सुनिश्चित करेगें।
ऐसे समस्त आवेदक जो मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजनान्तर्गत आवेदन आनलाइन किये हैं, वे तहसील मुख्यालय पर उपस्थित होकर अपना ऋण स्वीकृत एवं वितरण की कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।