कौशाम्बी,
एक्शन मोड में विधायक पूजा पाल,CHC आलमचंद और PHC मूरतगंज का किया निरीक्षण,प्रसव कक्ष में एक बेड पर मिली 2-2 महिलाएं, आलमचंद में 6 में 3 डॉक्टर मिले गायब,
यूपी में कौशाम्बी जिले के चायल विधानसभा से विधायक पूजा पाल गुरुवार को एक्शन मोड में दिखाई पड़ी,चायल विधायक पूजा पाल ने गुरुवार को 11:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज का निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में हर तरफ गंदगी पसरी रही। निरीक्षण के दौरान मौके पर 3 ही डॉक्टर उपस्थित मिले। जबकि अन्य अनुपस्थित रहे।
विधायक के निरीक्षण के दौरान अस्पताल में उपस्थित लोगों ने बताया कि दाँत की डॉक्टर नैंशी राज महीनों से अस्पताल नहीं आ रही है। दवा वितरण केंद्र में दवाओं की कमी नजर आई। मरीजों के तीमारदारों ने बताया कि डॉक्टर बाहर से दवा लिखते हैं। पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं है। गौर करने वाली बात यह थी कि PHC मूरतगंज के प्रसव कक्ष में सामान्य महिला मरीजों को भर्ती कराया गया था। इतना ही नहीं यहाँ पर एक बेड में दो महिलाएं भर्ती थी। जिस पर विधायक ने चिकित्सकों से सवाल किया तो वह कोई जवाब नहीं दे सके।
जिस पर विधायक पूजा पाल ने डीएम और सीएमओ से वार्ता कर व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।