होटल में रुकी बस से रुपयों से भरा बैग लेकर भागा बदमाश,व्यापारी से हुई बीस लाख की लूट,हाइवे पर उड़े पांच पांच सौ के नोट,लोगो ने खूब लूटे

कौशाम्बी,

होटल में रुकी बस से रुपयों से भरा बैग लेकर भागा बदमाश,व्यापारी से हुई बीस लाख की लूट,हाइवे पर उड़े पांच पांच सौ के नोट,लोगो ने खूब लूटे,

यूपी के कौशाम्बी जिले में हाइवे पर होटल पर रुकी हुई बस में बैठे गुजरात से दिल्ली जा रहे यात्री से रुपयों से भरा हुआ बैग लेकर बदमाश भाग निकला,बदमाश के भागते समय हाइवे पर रुपए गिर पड़े,जिसको लूटने की लोगो में होड मच गई।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र की है जहा के एक होटल में खड़ी लग्जरी बस में बैठे गुजरात के यात्री भावेश से बदमाशो ने लूट कर की,बदमाश बैग में रखा हुआ बीस लाख रुपया लूटकर भाग निकला,बदमाश के भागते समय हाइवे पर लाखो रुपए गिर गए ,हाइवे पर रुपए उड़ते हुए देख लोगो में रुपए लूटने की होड मच गई।

घटना की सूचना पर पहुंची कोखराज थाना की पुलिस पीड़ित व्यापारी से पूछताछ और मामले की जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor