कौशाम्बी,
शवदाह गृह निर्माण के लिए खुदाई के दौरान मिला खजाने का मटका,लोगो में खजाना लूटने की मची होड,किसी ने जेवरात तो किसी ने लूटे ब्रिटिश काल के सिक्के,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शवदाह गृह निर्माण के लिए जेसीबी से खुदाई के दौरान खजाने का मटका मिलने से हड़कंप मच गया,खजाना मिलने की सूचना ग्रामीणों को मिली तो खजाना लूटने की ग्रामीणों में होड़ मच गई,इस दौरान किसी के हाथ गहने,जेवरात तो किसी के हाथ ब्रिटिश काल के सिक्के लगे,लोगों के खजाना लूटने की शिकायत पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के सेगरहा बैरमपुर गांव का है जहा के ग्राम प्रधान शुक्रवार को रात में शवदाह गृह निर्माण के लिए खुदाई करवा रहे थे,खुदाई के दौरान जेसीबी से कोई वस्तु टकरा गई और आवाज आई,जिसके बाद देखा गया अति पुराना मटका मिल गया,मटके में ब्रिटिश के समय का खज़ाना मिला गया था, खज़ाने की सूचना पर ग्रामीणों ने धावा बोल दिया और खजाने की जमकर लूट की, किसी के हाथ जेवरात तो किसी के हाथ ब्रिटिश काल का सिक्का लगा।
वही खजाना मिलने की सूचना पर पुलिस पहुंच गई और मामले की जांच में जुटी हुई है।