कौशाम्बी में बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख के घर पर हमले के विरोध में कार्यकर्ताओं ने थाने पर प्रदर्शन,प्रदर्शन में दौरान दरोगा से अभद्रता का आरोप

कौशाम्बी,

बजरंग दल के गौरक्षा प्रमुख के घर पर हमले के विरोध में कार्यकर्ताओं ने थाने पर प्रदर्शन,प्रदर्शन में दौरान दरोगा से अभद्रता का आरोप,

यूपी के कौशाम्बी जिला मुख्यालय मंझनपुर में बजरंग दल के जिला गौरक्षा प्रमुख रूपेंद्र शर्मा के घर पर शुक्रवार की देर रात कुछ अराजक तत्वो नें हमला बोला था। घटना के दौरान हमलावरों ने उनके घर में घुसकर अभद्रता भी की और हंगामा किया। इस घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। देखते ही देखते संगठन के दर्जनों कार्यकर्ता एकत्र होकर मंझनपुर थाने पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर धरना शुरू कर दिया।प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी और मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

थाना पर प्रदर्शन के दौरान गौरक्षा प्रमुख पर दरोगा संजय राय से अभद्रता का भी आरोप लगा है,आरोप है गौरक्षा प्रमुख ने थाने के अंदर दरोगा से अभद्रता और मारपीट भी की।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

प्रदर्शन में बजरंग दल के नगर अध्यक्ष रिंकू केशरवानी, दीपक वर्मा सहित एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस घटना ने स्थानीय स्तर पर तनाव पैदा कर दिया है, और संगठन ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor