कौशाम्बी,
ट्रेन की टक्कर से शातिर चोर साहिल की मौत,परिजनों में मचा कोहराम,पुलिस जांच में जुटी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी कस्बे सहित आस पास में चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर साहिल की ट्रेन की टक्कर से मौत हो गई,घटना इस समय हुई जब वह पुरानी बाजार की तरफ से वापस आ रहा था,घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली कोहराम मच गया,घटना की जानकारी होने पर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे क्रासिंग की है जहा प्रतापगढ़ जनपद निवासी साहिल पुत्र खलील अपनी ससुराल भरवारी कस्बे में रखता था और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था,चोरी की दर्जनों घटनाओं में साहिल आरोपी था,पुलिस ने उसे जेल भी भेज दिया था,कुछ दिनों पूर्व ही साहिल जेल से छूटकर आया था।वही परिजन बता रहे है कि कल शाम को भी पुलिस आई थी और साहिल से पूछताछ कर रही थी।
साहिल की ससुराल में साहिल की मौत से कोहराम मचा हुआ है,साहिल की पत्नी और रिश्तेदारों का रो रो कर बुरा हाल है।