कौशाम्बी,
खाद्य सुरक्षा विभाग की आइसक्रीम फैक्ट्रियों पर कार्यवाही लगातार जारी,छापेमारी कर लिया गया सैंपल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शासन के आदेश के अनुपालन के क्रम में तथा सहायक आयुक्त ममता चौधरी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग ने मंगलवार को भी आइस क्रीम निर्माताओं पर अपनी छापेमारी की कार्यवाही जारी रखी । छापेमारी कर निरीक्षण एवम सैंपल भरने का कार्य किया गया ।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी शहाब उद्दीन सिद्दिकी ने बताया कि टीम द्वारा कल्यानपुर स्थित माही आइस क्रीम से आइस क्रीम का एक नमूना व जे के आइस क्रीम से चोकोबार आइस क्रीम का एक एक नमूना लेकर प्रयोगशाला भेजा गया है। प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी । आइस क्रीम निर्माताओं को नियमानुसार खाद्य कारोबार करने के सख्त निर्देश दिए गए है ।
साथ ही टीम ने पनीर व खोया निर्माताओ पर भी छापेमारी की है ।टीम ने अजरौली स्थित प्रदीप की निर्माण स्थल से पनीर व खोया का सैंपल लिया गया है ।टीम ने क्षेत्र के सभी ऐसे निर्माताओं को सख्त निर्देश दिए है कि आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करना बंद करे,अन्यथा उनके ऊपर कड़ी कार्यवाई की जाएगी।