अपनी शादी की दावत देने गए दूल्हे की हादसे में हो गई मौत,अंतिम सफर के साथी बनकर मिट्टी में हुए शामिल बाराती

कौशाम्बी,

अपनी शादी की दावत देने गए दूल्हे की हादसे में हो गई मौत,अंतिम सफर के साथी बनकर मिट्टी में हुए शामिल बाराती,

यूपी के कौशाम्बी जिले में अपनी ही शादी की दावत देने गए दूल्हे की हादसे में मौत हो गई,युवक की मौत की सूचना कर परिजनों एवं रिश्तेदारों ने कोहराम मच गया,युवक की बारात में तो नहीं लेकिन उसके अंतिम संस्कार में बाराती शामिल हुए।

मामला कड़ा धाम थाना क्षेत्र का है जहा के ताज मल्लाहन गांव निवासी अनिल की शादी 10 जून को होनी थी,अनिल शनिवार की रात को अपनी बुआ को दावत देकर घर वापस लौट रहा था,टेंवा टिकरी के पास वह अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क के किनारे बने हुए गहरे गढ्ढे में गिर गया,निर्माणाधीन पुल की सरिया अनिक के सीने और सिर के पार निकल गई,जिससे अनिल की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतक अनिल मुंबई में रहकर काम करता था,वह शादी के लिए घर आया हुआ था,और खुद से ही अपनी शादी का कार्ड देने अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था,बुआ के घर से शादी का कार्ड देकर वापस लौटते समय हादसा हो गया और अनिल की मौत हो गई।अनिल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है,वही अनिल की शादी में शामिल होने वाले सभी रिश्तेदार अब उसके अंतिम संस्कार में शामिल हो रहे है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor