कौशाम्बी,
भरवारी कस्बे में 12और 13 सुबह 10 से शाम 4 बजे तक 33 KV की तारो की मरम्मतीकरण के चलते बंद रहेगी बिजली की सप्लाई,
यूपी के कौशाम्बी जिले के नगर पालिका परिषद भरवारी में 12 और 13 जून को सिराथू से भरवारी के बीच 33 KV की तारो और खंभों की मरम्मतीकरण के चलते सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक बिजली की सप्लाई बंद रहेगी।शाम को 4 बजे के बाद बिजली की सप्लाई अनवरत चालू कर दी जाएगी।
अधिशाषी अभियंता चायल के आदेश के क्रम में भरवारी पावर हाउस के अवर अभियंता नन्द लाल यादव एवं खंड अभियंता के एल सिंह ने बताया कि सिराथू से भरवारी पावर हाउस तक आने वाली 33 KV की तारे अधिक ढीली है, जिसके चलते आए दिन तारों में फॉल्ट हो जाता है और बिजली की सप्लाई बाधित हो जाती है,सिराथू से भरवारी तक 33 KV की तारो और कई बिजली के खंभे की मरम्मतीकरण का कार्य अभी दो दिनों तक और किया जाएगा।
बिजली की तारो और खंभों की मरम्मतीकरण के चलते 12 और 13 जून को सुबह 10 बजे से शाम को 4 बजे तक बिजली की सप्लाई बाधित रहेगी।लोगो से अपील है कि सभी लोग अपने आवश्यक कार्य सुबह 10 बजे से पूर्व निपटा ले।