कौशाम्बी,
दशरथपुर का नाली विवाद मामला:SDM सिराथू कोखराज थाना में करेंगे मामले का निस्तारण,दोनो पक्षों को मंगलवार को बुलाया गया थाने,
यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर पालिका परिषद भरवारी के दशरथपुर में पाल समाज और ब्राह्मण समाज का नाली विवाद अब थाना में एसडीएम सिराथू निस्तारित करेंगे,इसके लिए मंगलवार को दोनों पक्षों को कोखराज थाना बुलाया गया है।
विदित हो कि पिछले कई दिनों ने दशरथपुर में पाल समाज और ब्राह्मण समाज के दो पक्षों के बीच नाली का पानी बहाने को लेकर विवाद चल रहा है,डीएम,एसपी से शिकायत के बावजूद मामले का निस्तारण नहीं किया जा सका,नगर पालिका परिषद भरवारी के ईओ राम सिंह सोमवार को फिर कोखराज थाना प्रभारी,लेखपाल सहित तमाम लोगों के साथ पहुंचे और मामले को समझकर निस्तारण का प्रयास किया लेकिन दोनों पक्षों के लोग मौक पर मौजूद नही मिले,जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगो को मंगलवार को एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गोंड के सामने प्रस्तुत किए जाने का निर्देश ईओ और थाना प्रभारी ने दिया है।
नगर पालिका भरवारी प्रशासन की लापरवाही के चलते महज एक नाली का विवाद बहुत गहराता जा रहा है,इस मामले में अब तो पुलिस भी शामिल हो गई है,जिससे बिना किसी विवाद के मामले का निस्तारण किया जा सके,लेकिन निस्तारण नहीं हो पा रहा है,इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी हुई,जिसमे जवाब भी लगाया गया कि नाली का विवाद नगर पालिका द्वारा समझ बूझकर निस्तारण करा दिया जाएगा,लेकिन इसका निस्तारण नहीं हो पा रहा है,वही लेखपाल की रिपोर्ट में भी उक्त भूमि सरकारी बताई गई है और उस पर जबरन नाली का निर्माण कराया जाना बताया गया है,लेकिन मामले का निस्तारण नहीं हो सका है,जिसके बाद अब यह मामला मंगलवार को एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गोंड के समक्ष रखा जाएगा और मामले का निस्तारण किया जा सकेगा।
इस संबंध में जब ईओ राम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एसडीएम साहब के निर्देश पर टीम मौके पर गई थी, लेकिन दोनों पक्ष के लोग मौके पर नहीं मिले,जिले बाद दोनों पक्षों को कोहरा थाना पर सुबह बुलाया गया है,जिसका निस्तारण अब एसडीएम सिराथू योगेश कुमार गोंड करेंगे।