क्या होगा जब अतीक के दो गुर्गों का होगा सामना,अब्दुल कवि और सऊद का पुलिस कराएगी सामना

कौशाम्बी,

क्या होगा जब अतीक के दो गुर्गों का होगा सामना,अब्दुल कवि और सऊद का पुलिस कराएगी सामना,

यूपी के कौशाम्बी जिले की पुलिस प्रयागराज के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के आरोपी और माफिया अतीक अहमद के बेहद करीबी कहे जाने वाले अब्दुल कवि को दो दिन की रिमांड पर लखनऊ से कौशाम्बी लाई है,कौशाम्बी जिले की सराय अकिल थाना पुलिस अब्दुल कवि को अवैध असलहा बरामद मामले में रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है,पुलिस अब्दुल कवि को कई स्थानों पर लेकर गई है जहा उसे साक्ष्य मैं ले की उम्मीद थी।

वही अतीक अहमद के एक और करीबी मूरतगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता मोहम्मद सऊद को भी पुलिस ने अरेस्ट किया है,मोहम्मद सऊद पर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रंगदारी मांगने सहित दर्जन भर मुकद्दमे दर्ज है।पुलिस पूर्व ब्लाक प्रमुख से भी गहन पूछताछ कर रही है।

एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पूर्व ब्लाक प्रमुख सपा नेता मोहम्मद सऊद को गिरफ्तार किया गया है,यह माफिया अतीक अहमद का बेहद करीबी रहा है।इससे रंगदारी मांगने सहित अन्य मामले।के पूछताछ की जा रही है।वही एसपी ने बताया कि मोहम्मद सऊद पर हत्या सहित कई मामले दर्ज है,इस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई की जायेगी।

वही माना जा रहा है कि अतीक के दोनो करीबियों का पुलिस आमना सामना करा सकती है और उससे कुछ साक्ष्य भी मिल सकते है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor