पुश्तैनी जमीन पर दबंग जबरन कर रहे कब्जा,पीड़ित ने पुलिस और SDM से की शिकायत,नहीं हो रही सुनवाई

कौशाम्बी,

पुश्तैनी जमीन पर दबंग जबरन कर रहे कब्जा,पीड़ित ने पुलिस और SDM से की शिकायत,नहीं हो रही सुनवाई,

यूपी के कौशाम्बी जिले में योगी आदित्यनाथ की सरकार के सख्त आदेश का पालन पुलिस नहीं कर पा रही है,जिसके चलते दबंग पीड़ित की पुश्तैनी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहे है और शिकायत के बावजूद कही कोई सुनवाई नहीं हो रही है,आरोप है कि पुलिस कब्जा करने वाले दबंगों से मिला है है और काफी मात्रा में रुपया लेकर जबरन कब्जा करा रही है,पीड़ित इसकी शिकायत आज एसपी और डीएम से करेगा।

मामला कड़ा धाम थाना क्षेत्र के देवीगंज का है जहा के अशोक कुमार साहू पुत्र अमृत लाल ने पुलिस और SDM को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी पुश्तैनी भूमिधरी भूमि मौजा सौरई बुजुर्ग में आराजी संख्या 2266 रकबा 0.1210 हे० जो कि उनकी माताजी कुन्ती देवी पत्नी अमृत लाल के नाम दर्ज सहसंक्रमणीय भूमि दर्ज है।

वही उनका अर्धनिर्मित मकान आंशिक भाग पर बना हुआ था,आरोप है कि पुलिस की मिलीभगत से बृजेश कुमार व नीरज कुमार व शेखर कुमार पुत्रगण हरिश्चंद्र नि० मसवानी टोला कड़ा शीतलाधाम ने रविवार की सुबह जेसीबी से पूरा मकान गिरा दिये और जबरन निर्माण शुरू कर दिया है और मना करने पर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दे रहे है।

पुलिस और SDM से शिकायत के बावजूद पीड़ित की कोई मदद नहीं हुई और दबंग जबरन निर्माण कार्य शुरू कर रखे हुए है।पीड़ित इसकी शिकायत और मदद और न्याय की गुहार एसपी राजेश कुमार और डीएम मधुसूदन हुल्गी से मिलकर करेगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor