ज्वैलर्स शॉप पर सेंधमारी की वारदात का पर्दाफाश, 48 घंटे में तीन अंतरजनपदीय चोर अरेस्ट, चोरी का माल और अवैध तमंचा बरामद

कौशाम्बी,

ज्वैलर्स शॉप पर सेंधमारी की वारदात का पर्दाफाश, 48 घंटे में तीन अंतरजनपदीय चोर अरेस्ट, चोरी का माल और अवैध तमंचा बरामद,

यूपी के कौशाम्बी जनपद के कड़ाधाम थाना क्षेत्र के देवीगंज बाजार स्थित ज्वैलरी की दुकान में हुई बड़ी सेंधमारी की वारदात का पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सफल खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले तीन अंतरजनपदीय शातिर चोरों को अरेस्ट कर उनके कब्जे से चोरी का सामान, नगदी और एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है।

पीड़ित प्रमोद सोनी, निवासी देवीगंज शरीफाबाद, ने 14 जुलाई को थाना कड़ाधाम में तहरीर दी थी कि उनकी देवीगंज बाजार स्थित ज्वैलरी शॉप में पिछली रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर तिजोरी तोड़ दी और ₹10,000 नगद समेत चांदी के आभूषण चुरा ले गए। इतना ही नहीं, दुकान से सटी रोशन की दुकान से भी ₹15,000 नगद और लगभग 5-5 किलो काजू व बादाम चोरी कर लिए गए। दोहरी चोरी की इस वारदात से स्थानीय व्यापारियों में खलबली मच गई थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी राजेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से टीमें गठित कर, तकनीकी व मैनुअल इंटेलिजेंस की मदद से जांच शुरू करवाई। पुलिस टीमों ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल, संदिग्ध नंबरों की लोकेशन और स्थानीय जानकारी के आधार पर जांच को तेज किया। तभी मुखबिर से मिली सटीक सूचना पर पुलिस ने ख्वाजा कड़क शाह दरगाह के पास भानीपुर से तीन संदिग्धों को दबोच लिया।

अरेस्ट किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद मुदस्सिर पुत्र मोहम्मद मुनव्वर अली (निवासी कासिमपुर कटरा, फतेहपुर), रेयाज अहमद उर्फ भैया पुत्र स्व. अंसार अहमद (निवासी बकरा मंडी, मुठ्ठीगंज, प्रयागराज), तथा सुमित गौतम पुत्र स्व. राम किशोर (निवासी उंचाहार, रायबरेली) के रूप में हुई। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से ₹15,000 नगद और कुल 1651 ग्राम सफेद धातु (चांदी) के जेवरात — जिसमें चार थाली, पांच गिलास, पांच कटोरी, तीन पायल, कंगन और बिछिया शामिल हैं — बरामद किए। इसके अतिरिक्त मुदस्सिर के पास से एक तमंचा 315 बोर और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। पूछताछ के दौरान तीनों ने अपना जुर्म कुबूल किया है।

एएसपी राजेश कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता में बताया कि तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। मुदस्सिर के पास से तमंचा मिलने पर शस्त्र अधिनियम की धारा भी जोड़ी गई है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor