कौशाम्बी,
कौशाम्बी में आपरेशन लंगड़ा जारी,गल्ला व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की हुई मुठभेड़,एक बदमाश को लगी गोली,एक फरार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पुलिस का आपरेशन लंगड़ा लगातार जारी है,गल्ला व्यापारी से लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हुई ,पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है,जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है,घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
महेवाघाट थाना क्षेत्र में लालचन्द केशरवानी निवासी कुम्हियावां ने पुलिस को सूचना दी थी कि मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश उनकी दुकान पर आकर उनसे 20,000/- रुपये छीनकर भाग गये हैं। तहरीर के आधार पर थाना महेवाघाट पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
देर रात्रि में थाना पिपरी पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि थाना महेवाघाट के कुम्हियावां से दो बदमाशों द्वारा एक गल्ला व्यापारी से लूट की गई है तथा लूट करने वाले दोनों बदमाश थाना पिपरी की तरफ भागे है । तत्पश्चात थानाध्यक्ष महेवाघाट मौके पर आए जिनके साथ थानाध्यक्ष पिपरी पुलिस बल के साथ लोधौर-रसूलपुर ब्यूर मार्ग पर लूट करने वाले बदमाशों की तलाश में चेकिंग का रहे थे । तभी एक संदिग्ध मोटर सायकिल आती दिखाई दी जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मोटरसाइकिल पर बैठे लोग पुलिस टीम पर फायर करके हलधर मऊ की ओर भागने लगे, जिनका पीछा पुलिस टीमों द्वारा किया गया तो बदमाशों द्वारा पुनः पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया ।
पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ तथा जवाबी कार्यवाही मे फायर किया गया जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया तथा एक बदमाश अंधेरे का का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा । पकड़े गए बदमाश के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कारतूस 315 बोर व दो खोखा कारतूस 315 बोर, लूट का माल व चोरी की एक मोटर सायकिल बरामद हुई है ।
घायल बदमाश ने पूछताछ में अपना नाम धनराज पुत्र नंदलाल निवासी अगियौना थाना करारी बताया तथा बताया गया कि मैने तथा मेरे मामा के लड़के ने मिलकर 18 जुलाई को कुम्हियावां में एक किराना व्यापारी से लूट किया था तथा मोटरसाइकिल कोर्रई से चुराई थी।घायल बदमाश को तत्काल उपचार हेतु जिला संयुक्त चिकित्सालय मंझनपुर भेजा गया है।