कौशाम्बी,
आवारा सांड के हमले से घर के बाहर बैठे किसान की हुई मौत,परिजनों ने हाइवे जामकर किया प्रदर्शन,
यूपी के कौशाम्बी जिले में घर के बाहर बैठे किसान पर शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। सांड के हमले में घायल किसान को परिजन नजदीक के अस्पताल ले गये,जहां इलाज के दौरान किसान की मौत हो गयी।किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मचा गया,रंजिशन हमला कराने का आरोप लगाकर परिजनों और ग्रामीणों ने
घटना कड़ाधाम थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गाँव की है जहा घर के बाहर बैठे किसान संजय कुमार (40) पुत्र हीरा लाल पर शनिवार की सुबह एक आवारा सांड ने हमला कर दिया। सांड के हमले किसान गंभीर घायल हो गया,घायल किसान को परिजन नजदीक के अस्पताल ले गये, जहां इलाज के दौरान किसान मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लिखापढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
किसान की मौत की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया,परिजन और ग्रामीण लोगों ने मौके पर पहुंचकर शव को कमासिन हाईवे पर रखकर ससुराल वालो पर हत्या का आरोप लगाकर हाईवे जाम कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराते हुए शव को लिखापढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।घटना के बाद से मृतक की पत्नी विमला देवी व पांच बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।