कौशाम्बी,
जिला मजिस्ट्रेट ने गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम के तहत कुल 03 लोगों को किया जिलाबदर,
यूपी के कौशाम्बी जिला मजिस्ट्रेट मधुसूदन हुल्गी ने गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम-1970 के अन्तर्गत जिले में 03 लोगों को जिलाबदर करने का आदेश दिया है।इस अवधि में यदि इनमें से कोई भी जनपद में दिखाई पड़ेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाबदर होने वालों में-नरेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र मूलचन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम चरवा खुर्द थाना चरवा, कौशाम्बी को 02 माह के लिए, इदरीश पुत्र मो0 हामिद निवासी ग्राम-जवई थाना मोहब्बतपुर पंइसा,कौशाम्बी को 02 माह के लिए एवं ओम प्रकाश पुत्र छेदू निवासी ग्राम- सहजादपुर थाना कोखराज को 06 माह के लिए जिलाबदर किया गया है।