कौशाम्बी,
जमीनी विवाद में हुए खूनी संघर्ष मामले में दोनो पक्ष से sc/st सहित कई अन्य धाराओं में मामला हुआ दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में जमीन के विवाद में दो प्रधान आपस में भिड़ गए थे,दोनो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले और मारपीट हुई,मारपीट में दोनो पक्ष के कई लोग घायल हो गए थे।मामले की शिकायत पर पुलिस ने दोनो पक्ष से मामला दर्ज कर लिया है।
मामला चरवा थाना क्षेत्र के मलाक भारत सिरियांवा गांव की है,जहा चकबंदी लेखपाल अपनी टीम के साथ जमीन की नाप कर रहा था, जमीन की नाप को लेकर दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए और लाठी डंडे और ईंट पत्थर चलाने लगे।मारपीट में वर्तमान प्रधान प्रहलाद गंभीर घायल हो गए।वही उनके साथ रहे कई लोग भी घायल हुए थे।
इस मामले में पुलिस ने मंडेला की तहरीर पर प्रहलाद, मेड्डन, इशरार और गणेश के खिलाफ sc/st सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है वही प्रहलाद की तहरीर पर मोहम्मद आलम,मोहम्मद कासिम,सूफियान और मोहम्मद आजम के खिलाफ sc/st सहित कई अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है।