कौशाम्बी में बारिश का परिवार पर टूटा कहर, बारिश के चलते भरभराकर गिरा कच्चा घर,मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत, एक बेटी गंभीर घायल

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में बारिश का परिवार पर टूटा कहर, बारिश के चलते भरभराकर गिरा कच्चा घर,मलबे में दबकर मां-बेटी की मौत, एक बेटी गंभीर घायल,

यूपी के कौशाम्बी जिले में रविवार की सुबह तेज बारिश ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर में तेज बारिश के कारण एक कच्चा मकान भरभराकर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से मां और दो बेटियां मलबे में दब गईं।

सूचना मिलते ही प्रशासन व पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीनों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से जिला अस्पताल मंझनपुर भेजा गया, लेकिन इलाज के दौरान मां और एक बेटी की मौत हो गई।जबकि दूसरी बेटी की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है,जिसका इलाज चल रहा है।

मंझनपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर निवासी महाराजदीन रैदास पुत्र स्व. राम निहोरे का कच्चा मकान रविवार सुबह करीब 9 बजे लगातार बारिश के चलते भरभराकर गिर गया। हादसे में उनकी पत्नी प्रेमा देवी (55) और दो बेटियां साधना (19) एवं आराधना (17) मलबे में दब गईं। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस टीम ने तुरंत रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला और 108 एम्बुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।जहा डॉक्टर ने प्रेमा देवी और साधना को मृत घोषित कर दिया, जबकि आराधना की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।

घटना की सूचना मिलते ही एएसपी राजेश कुमार सिंह जिला अस्पताल पहुंचे और परिजनों से घटना की जानकारी ली। शवों को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय प्रशासन द्वारा अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor