कोर्ट ने युवक को घर से उठाकर फर्जी बाइक चोरी में जेल भेजने वाले दरोगा,सिपाही,महिला सिपाही और मुखबिर के खिलाफ मामला दर्ज करने के दिए आदेश

कौशाम्बी,

कोर्ट ने युवक को घर से उठाकर फर्जी बाइक चोरी में जेल भेजने वाले दरोगा,सिपाही,महिला सिपाही और मुखबिर के खिलाफ मामला दर्ज करने के दिए आदेश,

यूपी के कौशाम्बी जिले में युवक को उसके साढू के घर से जबरन उठाकर फर्जी बाइक चोरी के मामले में जेल भेजने के मामले में CJM कोर्ट ने मंझनपुर कोतवाली में पूर्व म तैनात रहे एसआई संजय राय,कांस्टेबल अखलेश यादव, कांस्टेबल फतेहबहादुर कुशवाहा,एक महिला सिपाही व एक अज्ञात मुखबिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है,कोर्ट के आदेश पर मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

घटना 19 दिसंबर 2024 की है जहा शाहिद अब्बास नाम के युवक को उसके साढू के घर से उठाकर बाइक चोरी के फर्जी मुकदमा में पुलिस ने दो दिन तक थाने में रखने के बाद अन्य स्थान से गिरफ्तारी दिखा कर जेल भेज दिया था,पुलिस द्वारा युवक को घर से उठाने का सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, शाहिद अब्बास की पत्नी कनीज फातमा ने उसकी शिकायत मंझनपुर कोतवाली पुलिस सहित एसपी से की थी,इसके अतिरिक्त उसने IGRS भी किया था,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई,जिसके बाद उसने न्यायालय की शरण ली।

CJM कोर्ट ने सुनवाई के बाद मंझनपुर कोतवाली पुलिस को तत्काल मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है,कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने कोतवाली में ही तैनात रहे एसआई संजय राय,कांस्टेबल अखलेश यादव, कांस्टेबल फतेहबहादुर कुशवाहा,एक महिला सिपाही व एक अज्ञात मुखबिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor