विभागीय लापरवाही का दंश झेल रहे बिदनपुर गांव के लोग,खेत,स्कूल जाने का रास्ता बंद,जान हथेली पर रख रेलवे लाइन पार कर जाते है लोग

कौशाम्बी,

विभागीय लापरवाही का दंश झेल रहे बिदनपुर गांव के लोग,खेत,स्कूल जाने का रास्ता बंद,जान हथेली पर रख रेलवे लाइन पार कर जाते है लोग,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील क्षेत्र के बिदनपुर गांव के लोग विभागीय लापरवाही का दंश झेल रहे है,गांव के लोगो का अधिकतर खेत रेलवे लाइन के उस पार है,ग्रामीणों को अपने खेत और स्कूली बच्चों को स्कूल जाने का रास्ता पानी भरने के चलते बंद हो गया है,ग्रामीण किसान और स्कूली बच्चे आपकी जान हथेली पर रख रेलवे लाइन पार करके जाते है,तहसील प्रशासन,जिला प्रशासन से लगातार कई बार ग्रामीणों ने शिकायत की लेकिन इस समस्या का कोई हाल नहीं निकल सका है।ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से मदद की गुहार लगाई है।

सिराथू तहसील क्षेत्र के बिदनपुर गांव में रेलवे की लाइन गुजरी है,गांव में एक रेलवे में एक अंडर पास पुल बनाया था ,जिससे ग्रामीण और स्कूली बच्चे अंडर पास से गुजर कर जा सके,लेकिन इस अंडर पास पुल में अधिकतर पानी भरा रहता है,वही पुल के पास की स्थिति और भी बदतर है ,पुल में पानी भर जाने से गांव दो भागो में बंट गया है ,आधा गांव उत्तर और आधा गांव दक्षिण में बंटा हुआ है।रेलवे के इस पार, उस पार जाने का कोई रास्ता भी नही है ।

ग्रामीणों का कहना है कि रेल लाइन कोई पार नही सकता है,एक तो जान का खतरा, ऊपर से एफआईआर अलग से हो जाती है ।विधायक,सांसद,डिप्टी सीएम से जन समस्याओं का कोई मतलब नहीं है ।एक बार ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया था,जिसके बाद  डीएम ने इस स्थान का निरीक्षण भी किया था लेकिन कुछ हल नही निकल सका और ग्रामीण आज भी विभागीय लापरवाही का दंश झेल रह है।ग्रामीणों ने डीएम मधुसूदन हुल्गी से मदद की गुहार लगाई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor