उत्तर प्रदेश,
रायबरेली में स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमला, स्वागत के दौरान युवक ने मारा थप्पड़,वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
यूपी के रायबरेली में पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर हमले की घटना सामने आई।एक स्थान पर रुके पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य को कई लोग स्वागत के लिए उन्हें माला पहना रहे थे,तभी पीछे से आए एक शख्स ने उन्हें माला पहनाते हुए थप्पड़ मार दिया,यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई।जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
बताया जा रहा है कि लखनऊ से फतेहपुर जाते समय स्वामी प्रसाद मौर्य रायबरेली में रुके थे। तभी मिल एरिया थाना क्षेत्र के सारस चौराहे में यह घटना घटित हो गई।
वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि कार से उतरे स्वामी प्रसाद मौर्य का स्वागत करने के लिए कई लोग एकत्रित हुए हैं। इस दौरान कुछ लोग उन्हें माला पहनाते नजर आए। तभी एक युवक पीछे से आया और उसने उन्हें माला पहनाई और फिर उनके सिर पर तमाचा मार दिया।यह घटना कैमरे में कैद हो गई,जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।घटना के समय वहां पुलिस भी मौजूद थी।