कौशाम्बी में तेज बारिश में बह गई निर्माणाधीन राम वन गमन मार्ग पर NHAI की सड़क,सड़क कई जगहों से बही कई जगह धंसी,हादसे की आशंका

कौशाम्बी,

कौशाम्बी में तेज बारिश में बह गई निर्माणाधीन राम वन गमन मार्ग पर NHAI की सड़क,सड़क कई जगहों से बही कई जगह धंसी,हादसे की आशंका,

यूपी के कौशाम्बी जिले से होकर अयोध्या से चित्रकूट धाम जाने वाले राम वन गमन मार्ग का निर्माण जोर शोर से चल रहा है,जहां कार्यदाई संस्था लगातार गलती पर गलती किए जा रही है। अभी 7 जुलाई को मिट्टी खनन मामले में डीएम मधुसूदन हुल्गी ने इस कंपनी पर 2.5 करोड़ से अधिक का जुर्माना भी लगाया है। वहीं इस बार निर्माण में बड़ी गड़बड़ी देखने को मिली है।

जिले में बीते दिनो हुई लगातार तेज बारिश में करोड़ों की लागत से बन रही रामबन गमन मार्ग की निर्माणाधीन डामर की सड़क कई स्थानों पर बारिश के पानी में बह गयी। साथ ही मुख्य मार्ग दर्जन भर से अधिक जगहों पर धंस कर गड्ढा हो गया है।‌

मामला नगर पालिका परिषद भरवारी क्षेत्र का है जहां से होकर राम वन गमन मार्ग गुजर रहा है,नगर पालिका भरवारी क्षेत्र के मूरतगंज रोही मुख्य मार्ग पर सड़क धंस गयी है। इसी के साथ ही रोही गाँव से मंझनपुर जाने वाले मार्ग की सर्विस लेन कई जगहों पर बारिश के पानी में डामर सहित बह गयी है। इस तरह एक ही बारिश में निर्माणाधीन सड़क डामर सहित बह जाना कहीं न कहीं सड़क की गुणवत्ता पर सवालिया निशान लगा रही है। जबकि डीएम मधुसूदन हुल्गी समय समय पर निर्माण में लगी कार्यदायी संस्था के लोगों साथ बैठक कर गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने की बात भी करते है।

बावजूद इसके भी एक ही बारिश में इस तरह डामर की सड़क जगह जगह से बहना सड़क की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रही है।वही साधक धंसने से हादसे की आशंका भी बनी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor