कौशाम्बी,
सर्पदंश की लगातार शिकार हो रही रिया के घर पहुंची डॉक्टरों की टीम,जांच कर किया इलाज,आस पास दवाइयों का किया छिड़काव,
यूपी के कौशाम्बी जिले में सर्पदंश की लगातार हो रही शिकार रिया के घर डॉक्टरों की टीम पहुंची है,डॉक्टरों ने रिया की जांच कर उसका इलाज किया ,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिया के घर के आस पास दवाइयों का छिड़काव भी किया है।डॉक्टर ने कहा रिया को बार बार काटने बिना जहर वाला सांप है।
सिराथू तहसील क्षेत्र के भैंसहापर गांव में पिछले एक महीने से लगातार सर्पदंश की शिकार हो रही रिया मौर्य को रविवार की शाम 6 बजे फिर सांप ने काट लिया,सांप के काटने के बाद रिया मौर्य की हालत बिगड़ गई,पिता राजेन्द्र मौर्य बेटी का झाड़ फूंक और इलाज दोनों करा रहे है । 15 साल की रिया को पिछले एक महीने में 9 बार सांप डस चुका है।लगातार सांप काटने की घटना से लोग हैरान है।
वहीं रिया के साथ लगातार हो रही घटना को लेकर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम भी रिया के घर पहुंच गई,स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रिया की जांच की और उसका इलाज भी किया,टीम ने उसके घर के आसपास ब्लीचिंग पाउडर और दवाइयों का छिड़काव किया।
डॉक्टर अरुण तिवारी ने बताया कि रिया को बार बार काटने वाला सांप नॉन प्वाइजनिंग है,डरने की कोई बात नहीं है,फिर भी एतिहात बरतना जरूरी है।








