दीनानाथ पाण्डेय महाविद्यालय सिराथू में 169 छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया टैबलेट

कौशाम्बी,

दीनानाथ पाण्डेय महाविद्यालय सिराथू में 169 छात्र-छात्राओं को वितरित किया गया टैबलेट,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू स्थित दीनानाथ पाण्डेय महाविद्यालय में रविवार को टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया।169 बीए तृतीय वर्ष के छात्र-छात्राओं को टैबलेट वितरण किया। टैबलेट पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।महाविद्यालय के प्रबंधक ने सभी छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

रविवार को सिराथू स्थित पंडित दीनानाथ पाण्डेय महाविद्यालय में बीए तृतीय वर्ष के छात्र- छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक कुलदीप पाण्डेय ने संचालन करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार ने स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण टैबलेट वितरण योजना अपने राज्य के करीब एक करोड़ कॉलेज स्टूडेंट्स को फ्री मोबाइल फोन और टैबलेट बांटने की योजना बनाई है। यूपी राज्य सरकार तकनीकी, चिकित्सा और नर्सिंग संस्थानों से ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट स्टूडेंट को फ्री टेबलेट और स्मार्टफोन दे रही है।जिससे उन्हें आगे की पढ़ाई करने में मदद मिलेगी।

इस मौके बृजेश यादव, निखिल तिवारी, किरन देवी, महालक्ष्मी, आलोक तिवारी, सुमित कुमार तिवारी, रिचा सिंह, शालिनी देवी, स्वाति, प्रतिज्ञा देवी, बनवारी लाल द्विवेदी, अजीत तिवारी, अनिल कुमार पाण्डेय, चंद्रभान मौर्य, आदर्श सिंह आदि अध्यापक मौजूद रहे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor