“एक जनपद एक उत्पाद” प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के लिए किसान करें ऑनलाइन आवेदन

कौशाम्बी,

“एक जनपद एक उत्पाद” प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के लिए किसान करें ऑनलाइन आवेदन,

यूपी के कौशाम्बी उद्योग उपायुक्त एस0सिद्दीकी ने बताया कि जनपद के परम्परागत (फूड प्रोसेसिंग केला व अमरूद उत्पाद) उद्योगों की विभिन्न विधाओं में कार्यरत व्यक्तियां के समग्र विकास के लिए “एक जनपद एक उत्पाद” प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना संचलित की गई है। इस योजनान्तर्गत निर्धारित किये गये उद्देश्यों की पूर्ति के लिए जनपद में चिहिन्त किये गये उत्पादों के निर्माण की विधा में विशिष्ट प्रशिक्षण दिलाते हुए उनके उत्पाद में गुणवत्ता में सुधार कराया जाना हैं।

इसके लिए केला व अमरूद उत्पाद से जुड़े अकुशल कारीगरों को शासनादेश में निहित प्राविधानों के अनुसार 10 दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किये जाने के साथ ही उन्हें विभाग द्वारा निर्धारित मानदेय भी प्रदान किया जायेंगा। इच्छुक लाभार्थी किसी भी साइबर कैफे/जनसेवा केन्द्र से बेवसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है।

अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस में कार्यालय के सहायक प्रबन्धक श्री संदीप कुमार निर्मल के मोबाइल नम्बर-6386432495 पर संपर्क किया जा सकता हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor