पूजा पंडाल में सफाई करने के दौरान युवक को लगा करेंट,युवक की हुई मौत

कौशाम्बी,

पूजा पंडाल में सफाई करने के दौरान युवक को लगा करेंट,युवक की हुई मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नवदुर्गा पूजा पंडाल में सफाई करने के दौरान युवक को बिजली का करंट लग गया, सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से झुलसे युवक को जिला अस्पताल ले गये,डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

घटना मंझनपुर थाना क्षेत्र के शमशाबाद चौकी अंतर्गत डडैचा गाँव की है जहा नवरात्रि पर नवदुर्गा पंडाल स्थापित है। प्रतिदिन की तरह गांव का रहने वाल गुड्डू मौर्य(25) पुत्र संगम लाल मौर्य सुबह लगभग 6 बजे पूजा पंडाल में सफाई करके पूजा करने गया था। जैसे ही उसने पंडाल में लगा पंखा स्थान से हटाया, पंखे में उतरे करेंट की चपेट में आ गया और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा । पंडाल में मौजूद लोगों ने मामले की जानकारी परिजनो को दी तो मौके पर पहुंचे परिजन ग्रामीणों की मदद से उसे गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने बताया कि गुड्डू मौर्य मुम्बई में रहकर एक प्राइवेट नौकरी करता था। अभी दुर्गा पूजा में वह अपने घर आया था। मृतक के चार भाई है। घटना के बाद से परिवार सहित पूरे गाँव में गम का माहौल है। सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor