देखिए आखिर क्यों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विवादित डॉक्यूमेंट्री फिल्म “इंडिया हू लिट द फ्यूज” के प्रसारण पर लगाई रोक,

उत्तर प्रदेश,

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विवादित डॉक्यूमेंट्री फिल्म “इंडिया हू लिट द फ्यूज” के प्रसारण पर लगाई रोक,

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कतर के चैनल अल जजीरा द्वारा बनाई गई विवादित डॉक्यूमेंट्री फिल्म “इंडिया हू लिट द फ्यूज” के प्रसारण पर रोक लगा दी है,आरोप है कि इस विवादित फिल्म के जरिए दुनिया भर में भारत की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही थी,डाक्यूमेंट्री के प्रोमो और टीजर के जरिए जानकारी मिली कि फिल्म में यह बताने की कोशिश की गई है कि मौजूदा सरकार में भारत मे मुसलमानों पर बहुत अत्याचार हो रहा है,उन्हें सामाजिक-आर्थिक, राजनैतिक और शैक्षिक तौर पर दबाया जा रहा है और उनका उत्पीड़न किया जा रहा है।डॉक्यूमेंट्री में बताने का प्रयास किया गया है कि भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की कोशिश की जा रही है, फिल्म में यही आरोप लगाते हुए सवाल उठाया गया हैं कि भारत में इस तरह की आग लगाने का जिम्मेदार कौन है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म के प्रसारण पर ना सिर्फ पाबंदी लगाई है, बल्कि अल जजीरा नेटवर्क को नोटिस जारी कर उससे जवाब तलब भी किया है, हाईकोर्ट ने इस बारे में भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय से फिल्म को देखकर उस बारे में रिपोर्ट भी तलब की है,मंत्रालय की रिपोर्ट के आने बाद ही हाईकोर्ट इस बारे में आगे कोई फैसला लेगा,वही हाईकोर्ट ने इस बारे में यूपी सरकार और सेंसर बोर्ड समेत अन्य विपक्षियों को भी जवाब दाखिल करने को कहा है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor