मंडी समिति में खुले में रखा हजारों कुंतल धान बारिश में भीगा,किसान बोले रजिस्ट्रेशन कराकर बेचने के लिए लाया हुआ भीग गया हजारों कुंतल धान

कौशाम्बी,मंडी समिति में खुले में रखा हजारों कुंतल धान बारिश में भीगा,किसान बोले रजिस्ट्रेशन कराकर बेचने के लिए लाया हुआ भीग गया हजारों कुंतल धान,

यूपी के कौशाम्बी जिले में दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते मंझनपुर मुख्यालय स्थित नवीन मंडी ओसा में किसानों की रखा हुआ हजारों कुंतल धान रख रखाव और देखरेख के अभाव में भीग गया। रजिस्ट्रेशन कराकर अपने धान को बेचने आये किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

किसानों ने बताया कि 1 नवंबर से होने वाली धान की खरीद के लिए पहले से ही रजिस्ट्रेशन करा रखा था उसी को लेकर वह दो दिन पहले से मंझनपुर की नवीन मंडी ओसा में अपने सारे धान को लेकर आए हुए थे। पर नवीन मंडी ओसा में धान के रख रखाव के लिए प्रशासन द्वारा कोई इंतजाम नहीं किया गया था जिसके चलते दो दिनों की हुई तेज बारिश में किसने की हजारों कुंतल धान पानी में बिल्कुल जलमग्न हो गया,अब किसानों को चिंता सता रही है कि कब यह मौसम खुलेगा और कैसे यह धान सूखेगा और कैसे यहां पर इसकी तौल होगी ।

किसान शिवलाल के अनुसार उसका धान जो की 150 कुंतल है वह पूर्ण रूप से अंकुरित हो चुका है अब उनके सामने संकट यह है कि जब धान की खरीद होगी तो खरीदने वाले जिम्मेदार इसमें तमाम तरह की कमियां निकालेंगे जिससे उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा। किसान हरेंद्र कुमार का कहना है की ओसा मंडी में बदइंतजामी के चलते उनका 135 कुंतल धान भीग गया है, उन्होंने खून पसीना एक करके खेती किसानी की और जब उसको बेचकर पैसा रखने की बारी आई तो उनका धन बदइंतजामी का शिकार हो गया जिससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

किसान राज शुक्ला के अनुसार वह तीन दिनों से अपना धान मंडी में लाकर रखे हैं पर तौल ना होने के चलते उनका सारा ध्यान भीग गया है अब जब धान की खरीद होगी तो उनके धान में तमाम तरह की कमिया निकल जाएगी जिससे उनका भी भारी नुकसान होगा।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor