उत्तर प्रदेश,
फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन ने अपने गांव को लिया गोद,पहले चरण में एक करोड़ की कार्ययोजन से होगा गांव का विकास,
यूपी के प्रतापगढ में फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन के पैतृक गांव बाबू पट्टी को शासन की मातृभूमि योजना के तहत महाराष्ट्र की संस्था डॉ. हरिवंश राय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान ने गोद ले लिया है,पहले चरण में एक करोड़ की विकास की कार्ययोजना बनाई गई है।
प्रतापगढ़ जिले के विकास खंड गौरा में स्थित बाबूपट्टी गांव को शासन की मातृभूमि योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र की डॉ. हरिवंश राय बच्चन प्रबोधन प्रतिष्ठान ने गोद लिया है। संस्था की ओर से पहले चरण में एक करोड़ रुपये खर्च कर गांव का समग्र विकास किया जाएगा। इस आशय का प्रस्ताव संस्था के अध्यक्ष निवृत्ती यादव ने जिला पंचायत राज अधिकारी को भेजा है, जिसे डीएम शिव सहाय अवस्थी ने मंजूरी दे दी है।
प्रस्तावित विकास कार्यों में प्रवेश द्वार, सीसी रोड, शुद्ध पेयजल व्यवस्था, सोलर स्ट्रीट लाइट, सांस्कृतिक भवन, सार्वजनिक स्वच्छता गृह, रोगी वाहन, सार्वजनिक उद्यान, डॉ. हरिवंश राय बच्चन के नाम पर चौक, व्यक्तिगत शौचालय, बस स्टॉप, बैंक ग्राहक सेवा केंद्र, माध्यमिक‑जूनियर स्कूल, पुस्तकालय मरम्मत, पौधरोपण आदि प्रमुख हैं।
संस्था के अनुसार, योजना के तहत कुल खर्च का 60 % गोद लेने वाली संस्था द्वारा और 40 % प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जाएगा, तथा सभी कार्यों पर गोद लेने वाले के पुरखों के नाम का शिलापट लगाया जाएगा।








