कौशाम्बी:विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,मायके पक्ष ने पति व ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या का लगाया आरोप,
यूपी में कौशाम्बी जिले में शुक्रवार की रात विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।विवाहिता की मौत की जानकारी होने पर मायके पक्ष के लोगों ने विवाहिता के पति एवं ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के तरनी तरना गड़रियन का पुरवा की है जहा के सोनू पटेल पुत्र जयकरन सिंह की शादी कोखराज थाना क्षेत्र के मारूफपुर अमहा निवासी शिवकन्या की शादी 16 अप्रैल 2025 को हुई थी। आरोप है कि विवाह के कुछ समय बाद ही सोनू और उसके परिजनों ने अतिरिक्त दहेज के रूप में दो लाख रुपये और एक चार पहिया वाहन की मांग शुरू कर दी।मृतका के भाई शक्तिवीर का कहना है कि सोनू का किसी दूसरी लड़की से संबंध था, जिसके कारण आए दिन विवाद होता था और शिवकन्या को प्रताड़ित किया जाता था।
शक्तिवीर ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 6:50 बजे शाम को बहनोई सोनू पटेल की ओर से फोन आया कि आपकी बहन का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला है। सूचना मिलते ही परिजन ससुराल पहुंचे तो देखा कि शिवकन्या का शव फंदे से उतारकर नीचे लिटाया गया था। भाई का आरोप है कि पति व उसके परिवार वालों ससुर जयकरन छोटे भाई मोनू पटेल तथा सौरभ पटेल सास सुमित्रा देवी ने मारपीट कर उसकी हत्या की और बाद में फांसी पर लटका कर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच ने जुटी हुई है।








