सीएम योगी के आदेश पर पूर्व बीजेपी विधायक समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद कार्यवाही न होने पर पीड़ित मां बेटे 21 दिन बाद सीएम से मिलकर लगाई न्याय की गुहार 

कौशाम्बी:सीएम योगी के आदेश पर पूर्व बीजेपी विधायक समेत 7 लोगों पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद कार्यवाही न होने पर पीड़ित मां बेटे 21 दिन बाद सीएम से मिलकर लगाई न्याय की गुहार,

यूपी के कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में सीएम  योगी आदित्यनाथ के आदेश पर एक मकान पर जबरन कब्जा करने और फर्जी कागजात बनाने के आरोप में 17 नवम्बर को मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में चायल के पूर्व भाजपा विधायक समेत भरवारी के तीन पूर्व चेयरमैन सहित कुल सात लोगों को आरोपी बनाया गया था।

पीड़िता राजकुमारी पत्नी स्व.उमाशंकर ने सीएम से शिकायत करते हुए आरोप लगाया था कि उनके पति की मृत्यु के बाद, भाजपा के पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी और उनकी पत्नी पूर्व चेयरमैन सुनीता केसरवानी ने अपने राजनीतिक और प्रशासनिक प्रभाव का दुरुपयोग किया। उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी पर दबाव डालकर उनके मकान पर विपक्षियों का नाम दर्ज करा दिया और जबरन कब्जा करवा दिया।

राजदुलारी के अनुसार, उच्च अधिकारियों से शिकायत के
बावजूद नगर पालिका के ईओ राम सिंह और प्रसाशन ने उन्हें आरटीआई का जवाब नहीं दिया। इस पर उन्होंने शासन में शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने 17 नवम्बर को सीधे सीएम योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी ।

17 नवम्बर को सीएम के आदेश के बाद, कोखराज थाना पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए भरवारी के पूर्व चेयरमैन कैलाश चंद्र केसरवानी, उनकी पत्नी पूर्व चेयरमैन सुनीता केसरवानी, पूर्व चेयरमैन भरवारी और पूर्व विधायक चायल संजय गुप्ता, दिलीप,अजय, विजय और संजय के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

वहीं मुकदमा दर्ज होने के 21 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न करने से नाराज राजकुमारी व उसके बेटे शिव शंकर ने 8 दिसम्बर सोमवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में फिर से शिकायत करके मुकदमें के आरोपितों के खिलाफ CBI जांच की मांग की है।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor