कौशाम्बी:दरोगा का ग्राम प्रधान से अभद्रता और धमकी देने का ऑडियो वायरल,पीड़ित ग्राम प्रधान ने सीएम से शिकायत कर लगाई मदद की गुहार,
यूपी के कौशाम्बी जिले में थाना में तैनात एक दरोगा द्वारा ग्राम प्रधान से अभद्रता करने और धमकी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,पीड़ित ग्राम प्रधान ने सीएम योगी से इसकी लिखित शिकायत की है और मदद और न्याय की गुहार लगाई है।
मामला संदीपन घाट थाना क्षेत्र के गौसपुर गांव का है जहा के ग्राम प्रधान सुल्तान सिंह ने सीएम योगी को भेज गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि संदीपन घाट थाना पर तैनात दरोगा बलबीर सिंह ने उनसे फोन पर अभद्रता की है और प्रधानी और राजनीति खत्म करने की धमकी दी है।पीड़ित का आरोप है कि किसी मामले में उसके भतीजे से पुलिस को पूछताछ करनी थी लेकिन दरोगा उन्हें परेशान कर रहा है।
पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद और न्याय की गुहार लगाई है।








