कौशाम्बी:पीएमश्री विद्यालय में स्कूली बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो वायरल,अभिभावकों में आक्रोश,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पीएमश्री विद्यालय में स्कूली बच्चों से मजदूरी कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,अभिभावकों में इसको लेकर आक्रोश व्याप्त है।
मंझनपुर विकास खण्ड के पीएमश्री विद्यालय पवैया में बच्चों से काम करवाया जा रहा है,वीडियो में बच्चे अपने सिर पर तसले में बालू ढोते हुए दिखाई दे रहे है,प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों से मजदूरी कराने का आरोप लगा है,वही अभिभावकों में आक्रोश है कि वह बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेज रहे है कि मजदूरी करने के लिए भजे रहे है।
इस सम्बन्ध में BSA कमलेंद्र कुशवाहा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पीएमश्री विद्यालय पवैया की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है,वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर ABSA को जांच का आदेश दिया गया है, जांच के बाद जो भी निष्कर्ष निकलेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।








