गैंगस्टर के आरोपी की लाखो की संपत्ति प्रशासन ने की कुर्क

कौशाम्बी,

गैंगस्टर के आरोपी की लाखो की संपत्ति प्रशासन ने की कुर्क,

यूपी के कौशाम्बी जिले के सिराथू तहसील प्रशासन और मंझनपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर के आरोपी की लगभग 4 लाख की संपत्ति कुर्क कर ली है। तहसीलदार सिराथू ने अपनी मौजूदगी मे आरोपी रवि तिवारी उर्फ शरद के निर्माणाधीन मकान पर सरकारी बोर्ड लगा कर सरकारी ताला लगा दिया है।

इस दौरान प्रशासन ने मुनादी कराकर ग्रामीणों को अवैध कब्जा न करने की चेतावनी भी दी है।पुलिस ने कादीपुर के रहने वाले रवि तिवारी उर्फ शरद पुत्र उमाकांत तिवारी पर अवैध रूप के मादक पदार्थों की तस्करी व सप्लाई किए जाने का आरोप लगा कर मामला दर्ज किया था,और उसे जेल भेज दिया था।

आरोप है कि रवि तिवारी ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी से कादीपुर गांव में जमीन खरीद कर एक मंजिला मकान बनवाना शुरू कर दिया था। पुलिस ने आरोपी रवि उर्फ शरद के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही करते हुए रिपोर्ट डीएम सुजीत कुमार को भेजी। डीएम ने रिपोर्ट के आधार पर 15 जून को आरोपी रवि तिवारी के मकान (कीमत 3 लाख 95 हज़ार 962 रुपये) को कुर्क कर जब्त करने का आदेश सिराथू तहसील प्रशासन को दिया।जिसे प्रशासन ने कुर्क कर दिया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor