घर पहुंचने की जल्दी में गांव के पास ट्रेन से कूद गया युवक,गंभीर हालत में RPF ने अस्पताल में कराया भर्ती

कौशाम्बी,

घर पहुंचने की जल्दी में गांव के पास ट्रेन से कूद गया युवक,गंभीर हालत में RPF ने अस्पताल में कराया भर्ती,

यूपी के कौशाम्बी जिले में बाहर से कमा कर अपने घर जा रहा युवक जल्दी घर पहुंचने की हड़बड़ाहट में ट्रेन से कूद गया,ट्रेन से कूदने से वह गंभीर घायल हो गया,साथ में रहे उसके दो साथियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोका और घायल के परिजनों और पुलिस को सूचना दी,घटना की सूचना पर RPF चौकी प्रभारी भरवारी सुरेंद्र पासवान अपनी टीम के साथ पहुंचे और घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

घटना चरवा थाना क्षेत्र के सैय्यद सरावा के पास की है जहा सुबह लगभग 3 बजे एक युवक गाड़ी संख्या 20941Dn गाजी पुर सुपरफास्ट एक्स. से km.no. 853/27- 29 पर ट्रेन से कूद गया, सूचना पर RPF चौकी प्रभारी सुरेंद्र पासवान तथा हेड कांस्टेबल नागेंद्र नाथ सिंह व स्टेशन पोर्टर अशोक कुमार समय 03.30 बजे मौके पर पहुंचे तो ट्रेन जा चुकी थी, रेलवे ट्रेक के किनारे दो व्यक्ति खड़े हुए मिले, उन्हीं के पास एक घायल व्यक्ति पडा हुआ था।

चौकी प्रभारी के पूछने पर उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति उन्ही लोगो का साथी है इसका घर यहां से नजदीक पड़ता है, जल्दी पहुंचने के लिए यह चलती गाड़ी से कुद गया है , हम लोग उक्त गाड़ी मे चैन पुलिंग करके उतरे हैं तथा इसको अस्पताल ले जाना चाहते हैं , जिसमे से एक का नाम चंद्रकेश कुमार पुत्र हरिओम ग्राम नुरपुर पोस्ट नेवादा थाना पिपरी जिला कौशांबी,दूसरे का नाम गुड्डू कुमार पुत्र राजेश कुमार  बताया तथा घायल व्यक्ति का नाम पता दिनेश कुमार यादव पुत्र भारत सिंह यादव उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी ग्राम मखउ पुर पोस्ट चायल थाना पिपरी जिला कौशांबी बताया।

उन्होंने बताया कि वे तीनों वापी स्टेशन से प्रयागराज जा रहे थे। चौकी प्रभारी को उन लोगो ने घायल ब्यक्ति के घर का मोबाइल नंबर 7709839169 बताया , जिस पर संपर्क करने पर कांधा यादव ने फोन उठाया और बताया कि वह दिनेश का भाई है उसके भाई को घायल होने की सूचना मोबाइल द्वारा दिया गया। स्थानीय पुलिस व एंबुलेंस को सूचना देकर बुलाते हुए तत्काल घायल व्यक्ति को इलाज हेतु एंबुलेंस से उसके साथीयों के साथ अस्पताल भेज दिया गया, उसके अन्य परिजन भी जिला अस्पताल मंझनपुर पहुंच गए हैं ।

RPF चौकी प्रभारी सुरेंद्र पासवान ने यात्रियों से अपील की है कि RPF प्रयागराज मंडल द्वारा अभियान चलाकर दुर्घटना रोकने का प्रयास किया जा रहा है ,तथा यात्रियों से यह अपील की जाती है की कोई भी यात्री चलती ट्रेन से उतरने या कूदने का प्रयास नही करें ।निर्धारित स्थान अथवा स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर ही ट्रेन से उतरे,अन्यथा दुर्घटना के शिकार हो सकते है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor