कौशाम्बी,
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में फूड प्वाइजनिंग से बीमार छात्राओं का मामला,वार्डन, रसोइया पर मुकदमा दर्ज,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय जानकीपुर में कल सुबह नाश्ता खाने के बाद हुए फूड प्वाइजनिंग में 13 बच्चो की तबियत खराब होने के मामले में डीएम सुजीत कुमार के आदेश के बाद जांच को पहुंचे फूड सेफ्टी अफसरों सहित कई अधिकारियों ने जांच की।
अधिकारियों की जांच में भोजन बनाने में सफाई, गुणवत्ता का पालन ना करने की बात सामने आई है,अधिकारियों की रिपोर्ट के बाद स्कूल की वार्डन,रसोइया सहित 5 लोगो पर मामला दर्ज करने का आदेश डीएम ने निर्देश दिया है,जिसके बाद चरवा थाने में ममता,अंजली, रश्मि सिंह, रेनू आर्या, श्वेता साहू पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।